25 झोपड़े खाक

ठाणे:ठाणे शहर के घोडबंदर रोड स्थित स्लम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 25 झोपड़े जलकर राख हो गए।



2 बिल्लियां झलस कर मरी इस आगजनी में 2 बिल्लियां भी चपेट में आने से झुलसकर मर गई। झोपड़ों में रहा सारा सामान आग की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही की आग में कोई जीवित हानि नहीं हुई न ही कोई जरमी हुआ। ठाणे के घोडबंदर रोड के ब्रह्मांड परिसर में तुरपे पाड़ा है। यहां पर बड़ी संख्या में झोपड़े हैं। दोपहर करीब 4 बजे किसी झोपड़े में अचानक आग लग गयी। आग के चलते झोपड़ों में रहा रसोई गैस सिलिंडर फट गया और देखते-देखते कई झोपड़ों शेष पृष्ठ 2 पर