उर्द पुस्तक मेले में भारी भीड

 



10 से 40 प्रतिशत तक दिया जा रहा है डिस्काउंट


10 से 40 प्रतिशत छोटे स्टाल धारकों की चांदी, बड़ो में मायूसी फहीम गुलबार मुंबा। मुंब्रा के कौसा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद स्टेडियम में पहली बार भव्य उदै पस्तक मेले का आयोजन किया गया हैजिसमें देश भर के नामचीन लेखकों और साहित्य कारों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। मुंब्रा उर्दू पुस्तक साहित्य मेला समिती के द्वारा आयोजित इस मेले की शुरुआत 1 जनवरी से हुई, और इसका समापन 5 जनवरी रविवार की रात को विविध कार्यक्रमों के साथ होने वाला है। आयोजित उर्दू पुस्तक मेले में शहर वासियों की तरफ से अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। जिसमें कुल 85 स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें धार्मिक पुस्तकों के अलावा मेडिकल की तैयारी करने से संबंधित पुस्तकों के साथ प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने, और ऐतिहासिक पुस्तके स्टालों पर उपलब्ध हैं। और साथ ही औरंगाबाद से मैजिक अनमोल पब्लिकेशन भी शामिल हुई है।