मुंबई। पनवेल में तीन सप्ताह पहले हुई इमरान उर्फ छोटू की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। यूपी एसटीएफ के उपाधीक्षक पी.के. मिश्र ने बताया कि हमने इस केस में लालता प्रसाद नामक आरोपी को यूपी के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। पी.के. मिश्र के अनसार, 9 दिसंबर को पनवेल पुलिस को किसी ने खबर दी थी कि एक ईट के भट्ठे के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो उसे एक काले रंग के रेक्सिन के बैग में लाल रंग के दुपट्टे से बधा हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा मिला, जिसका चेहरा प्लास्टिक से लपेटा गया था। -शव पर मिले कपड़े व अंगूठी के माध्यम से उसकी । पहचान सलीम नामक व्यक्ति ने इमरान उर्फ छोट् के रूप में की। सलीम ने बताया कि इमरान उसके साथ पेंटिंग का काम करता था। मृतक इमरान तथा उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर की डिटेल से पता चला कि इमरान उर्फ छोट् तुलसीपुर, बलरामपुर का मूल निवासी था। इसके बाद पनवेल पुलिस की एक टीम एपीआई वे?कर के नेतृत्व लखनऊ आई और उसने इस केस की जांच में यूपी एसटीएफ से मदद मांगी। 30 दिसंबर को एक मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मृतक इमरान उर्फ छोटू की हत्या में बलरामपुर का लालता प्रसाद शामिल है। पलिस ने फिर बलरामपुर में ही उसका ठिकाना ढूंढ लिया और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।
पनवेल हत्याकांड के पीछे प्रेम त्रिकोण